गोबंशीय पशुओ से फसल की सुरक्षा के लिए रखवाली कर रहा था खेत युवक ; तेंदूआ ने कर दिया युवक पर हमला – किसी तरह से बचा जान

ब्रेकिंग न्यूज,

 गोबंशीय पशुओ से फसल की सुरक्षा के लिए रखवाली कर रहा था खेत युवक ; तेंदूआ ने कर दिया युवक पर हमला – किसी तरह से बचा जान

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत में बेसहारा पशुओं के आतंक से किसानों का सुख चैन छीन गया हैं। दिन हो रात खेत की रखवाली करने में किसान परेशान हैं। वही आज रविवार को दिन में करीब 3 बजे खेत की निगरानी करने गए। किसान का बेटा 20 वर्षीय अक्षय कुमार पटेल पुत्र बेचू पटेल पर घात लगाए तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे अक्षय कुमार पटेल तेंदुए की भार से जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया। लेक़िन बहादुरी दिखाते हुए जोर से चिल्लाया फिर तेंदुए ने युवक को छोड़कर भाग गया। युवक घटनास्थल से पैदल चलकर कुछ दूरी तय किया तभी चिलाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुँचकर युवक को उपचार के लिए सीएचसी बनकटी ले गए। जहाँ अक्षय कुमार पटेल का ईलाज किया गया। इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी पकड़ी मोहन सिंह का कहना हैं कि सुरक्षाकर्मियों को सूचित कर दिया गया है। तेंदुए की खोजबीन जारी हैं।

Leave a Comment