सी-प्लान ऐप की मदद से भटकी वृद्ध महिला को शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने परिजनों को सकुशल सौंपा

 

सी-प्लान ऐप की मदद से भटकी वृद्ध महिला को शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने परिजनों को सकुशल सौंपा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

निचलौल थाना अंतर्गत शितलापुर चौकी प्रभारी को एक वृद्ध महिला शांति देवी पत्नी नथुनी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी परेवाटार थाना कसया जनपद कुशीनगर मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए त्रिवेणी धाम नेपाल गई हुई थी। जो वापस घर लौटते वक्त रास्ता भटक कर निचलौल थाना क्षेत्र के शितलापुर चौकी में आ गई। सूचना पर शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने वृद्ध महिला का नाम व पता पूछताछ कर सी-प्लान की मदद से परिजनों से संपर्क किया। और श्रीमती शांति देवी को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। घर के लोगों ने निचलौल पुलिस की सराहना की।

Leave a Comment