त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मनरेगा योजना से गांव में पक्का सड़क का निर्माण नही करा पा रहे प्रधान; सार्वजनिक बिकास ठप- सीसी रोड के लिए तड़प जा रहे ग्रामीण – विते वित्तीय वर्ष का लक्ष्मीपुर ब्लाक का देखे हाल

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मनरेगा योजना से गांव में पक्का सड़क का निर्माण नही करा पा रहे प्रधान; सार्वजनिक बिकास ठप- सीसी रोड के लिए तड़प जा रहे ग्रामीण – विते वित्तीय वर्ष का लक्ष्मीपुर ब्लाक का देखे हाल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

यूपी के महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद सार्वजनिक सड़क नाली का निर्माण मनरेगा योजना से नही करा पा रहे निर्वाचित प्रधान ।जिसे लेकर ग्राम पंचायतों में खूब चर्चा चल रहा है ।एक तरफा शासन के निर्देश पर मनरेगा पार्क ,स्कूल का कायाकल्प, सचिवालय पंचायत भवन आदि का निर्माण कार्य चल रहा है ।जो शास को करवाना होता है ।जिसका नजारा एक वर्ष से लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव सोनवल से देखने को मिल रहा है सार्वजनिक सड़क सीसी निर्माण के लिए ग्राम प्रधान ने तैयारी किया था लेकिन नही करा पाया।

मनरेगा योजना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देश पर कच्चा पक्का निर्माण कार्य मनरेगा योजना से चालिस संबधे साठ के अनुपात में होता था ।इस लिए ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में अधिक से अधिक कच्चा कार्य होता था कि जिससे चालिस प्रतिशत मनरेगा योजना से पक्का काम हो सके । लेकिन निर्वाचन के बाद एक तरफा गांव मनरेगा पार्क आदि काम शुरू शासन के निर्देश पर ।

लेकिन जो मनरेगा योजना 60/40 पक्का सड़क निर्माण सार्वजनिक रूप से होना है ग्राम पचायते नहीं करा पाई ।बित गया वित्तीय वर्ष ।ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ब्लाक पर आईडी बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन वित्तीय स्वीकृति व आईडी नही जनरेट कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी। प्रधान नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सत्र में भी नही हो पा रहा सार्वजनिक निर्माण।

इस संबध में सीडीओ महराजगंज का कहना है कि ग्राम पंचायत में 60/40 के आधार पर सार्वजनिक सड़क निर्माण हो सकता है ।किसी तरह से कोई भी रोक नही है।

Leave a Comment