ओडीएफ की हकीकत बयां कर रहे अधूरे शौचालय , बिचौलिए नहीं पंहुचने दिए लाभार्थियों के हाथ प्रोत्साहन राशि -जाने शौचालय निर्माण का हाल

ओडीएफ की हकीकत बयां कर रहे अधूरे शौचालय , बिचौलिए नहीं पंहुचने दिए लाभार्थियों के हाथ प्रोत्साहन राशि -जाने शौचालय निर्माण का हाल

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

सर्पदंश की सावधानियां बरतने की मुहिम चला रही प्रदेश सरकार -बाहर नित्य क्रिया के लिए बनग्रामीण मजबूर

महराजगंज जनपद का एक गाँव जहा सैकड़ों शौचालय आधा अधूरा पड़े हैं। बरसात के सीजन में गर्भवती महिलाएं व बच्चें घर से बाहर नितक्रिया जाने को मजबूर मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर टोला अचलगढं नर्सरी का है। जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर साहनी ने गाँव को ओडीएफ घोषित करके कोरम पूरा कर दिया। मगर धरातल पर कुछ इस तरह तस्वीर सामने आई जहा सैकड़ों शौचालय आधा अधूरा दिखाई पड़ रहें है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांव के गरीबों के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को शौच मुक्त कर बीमारों से निदान दिलाने के लिए पहल किया गया था। लेकिन मलाई काटने के चक्कर में ग्राम प्रधान व गांव में नियुक्त सचिव स्वच्छता अभियान को पलीता लगा दिया। गरीबों के हाथ तक शौचालय निर्माण का बजट नहीं पंहुचा। जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांव लालपुर कल्यानपुर में संबंध हुए। वनग्राम अचलगढं नर्सरी में शौचालय निर्माण को लेकर देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार बरसात के सीजन  सर्पदंश का अंदेशा अधिक रहता है। जिसके लिए आवश्यक सावधानियों बरतने के लिए गाइडलाइन भी जारी किया। लेकिन ब्लॉक अधिकारीगण व ग्राम प्रधान स्वस्छ भारत मिसन का पलीता लगाए बैठे हैं।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर टोला अचलगढं नर्सरी में आज भी गर्भवती महिलाएं बच्चें बुजुर्ग महिलाएं बाहर शौचक्रिया करने पर मजबूर है। ग्रामीणों में रामसेवक, प्रेम शंकर, हरि शंकर पांडेय, वीरेंदर पांडेय, अरविंद यादव, श्रवण कुमार, अर्जुन, शिवप्रसाद, बैजनाथ, राजेश, दीनदयाल, गुलाब चन्द्र प्रजापति, फुलर पासवान, इंद्रजीत प्रजापति, जिलाजित यादव, समेत करीब दस दर्जन लोग जनकल्याणकारी योजना से वंचित है। स्वच्छता अभियान पर ब्लाक से जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करने के बजाए ब्लॉक मुख्यालय पर बैठ कर रिर्पोटिंग कर देते हैं। अगर जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर निकासी किए गए बजट की जांच लाभार्थी बनाए गए। ग्रामीणों के बीच में पहुँचा किए जाएं तो नतीजा कुछ और ही मिलेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज से मांग किया है। कि स्वच्छता अभियान के बजट का जांच उपजिलाधिकारी नौतनवा व सीडीओ महराजगंज से कराने की मांग किया है।

इस संबध में डीपीआरओ महराजगंज वीके वर्मा का कहना है की जांच कराकर शौचालय निर्माण के लिए निकासी हुए रूपए की रिकवरी कराई जाएगी ।

Leave a Comment