गोरखपुर जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर पर सावन मांस में अनुष्ठान बंद रहेगा -एसडीएम कैंपियरगंज

गोरखपुर जनपद के प्रसिद्ध सिद्धपीठ गौरीशंकर मंदिर पर सावन मांस में अनुष्ठान बंद रहेगा -एसडीएम कैंपियरगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

प्रभाकर चौबे

फरेंदा संवाददाता

गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर पहुचकर एसडीएम अरूण कुमार सिंह व थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने निरीक्षण कर जायजा लिया।सावन माह में किसी भी धार्मिक कार्यो की अनुमति नहींं है।इस कारण कोविड19 के परिप्रेक्ष्य में दर्शनार्थियों द्वारा कोई भी धार्मिक कार्य नहींं होने का निर्देश दिया।

मौके पर मौजूद मंदिर समिति,पुजारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश पाण्डेय से मंदिर की बैरिकेटिंग कराने व थानाध्यक्ष से मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस लगाकर रोकने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सिर्फ पुजारी सुबह शाम पूजन अर्चन व आरती करेंगे।श्रद्धालुओं के जलाभिषेक व रूद्राभिषेक आदि पर रोक रहेगा।वहीं थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने मंदिर प्रबंध समिति व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की थाने में बैठक कर  बताया कि सावन माह में कोई भी धार्मिक कार्य मंदिर परिसर में न किये जाने का निर्देश है।निर्देश का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।

बैठक में मंदिर समिति के राजू गिरी,उपेंद्र गिरी, रत्नाकर गिरी व अन्य पुजारी सदस्य सहित प्रधान प्रतिनिधि भैसला सतीश पांडेय,डोरा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment