पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज- स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही का हाल -कोरोना पाज़िटिव का मरीज गांव में ,इलाज चल रहा कोविड केयर अस्पताल पर

पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेकिंग न्यूज महराजगंज- स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही का हाल -कोरोना पाज़िटिव का मरीज गांव में ,इलाज चल रहा कोविड केयर अस्पताल पर

पूर्वांचल बुलेटिन

प्रभाकर चौबे

फरेंदा संवाददाता

महराजगंज जनपद के एक गांव में कोरोना पाज़िटिव का मरीज पुरा दिन अपने गांव में घुमता रहा । लेकिन जिला अस्पताल से लेकर कोविड केयर अस्पताल के डाक्टरों ने कोरोना पाज़िटिव मरीज को सहेजने में असफल दिखाई दिए।अगर मरीज को सहेजने में सफल होते तो शायद वह गांव में पुरा दिन नहीं घुम पाता ।गांव से लेकर जब फरेंदा बाजार तक चर्चा चला तो आनन फानन में देर रात्रि में स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस आया कोरोना पाज़िटिव मरीज को कोविड केयर अस्पताल इंलाज कराने के लिए ले गया।

फरेंदा तहसील के गांव गनेशपुर के रहने वाले एक युवक का बुधवार को देर रात्रि में कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट आया था ।जिसे कोविड केयर अस्पताल पुरैना में भर्ती कर इंलाज करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही के कारण कोरोना पाज़िटिव का मरीज अपने घर गनेशपुर पंहुच गया ।वह बृहस्पतिवार को दिन भर व देर रात्रि तक घुमता रहा ।जिसे देखकर गांव के लोग सख्ते में आ गए।घुमाने की चर्चा जब पुरा दिन गांव में चला लेकिन कोई विभागीय अधिकारी लेने व जांच करने नहीं पंहुचा तो चर्चा आंनदनगर बाजार में पंहुच गया।इधर जिला अस्पताल से लेकर कोविड केयर अस्पताल के डाक्टरों ने मरीजों का मिलान भी नहीं किया । जिससे भारी लापरवाही साबित हो रहा है ।अगर दिन में कोरोना मरीज के संख्या का मिलान किए होते तो शायद वह दिन में ही कोविड केयर अस्पताल पंहुच गया होता ।

बृहस्पतिवार को देर रात्रि में जब किसी ने सीएमओ महराजगंज को दूरभाष पर सूचना दिया तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस पंहुचा कोरोना पाज़िटिव मरीज को कोविड केयर अस्पताल ले गया ।जंहा पर उसका इलाज चल रहा है।

इस संबध में सीएमओ महराजगंज एके श्रीवास्तव का कहना है कि एंबुलेंस चालक के लापरवाही के कारण मरीज गांव में पंहुच गया था । जानकारी मिलते ही उसे एंबुलेंस से मंगाकर पुरैना कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Comment