फरेंदा थाना के चौकी से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने चुराए लाखों के जेवरात-अभिषेक अग्रहरि का रिर्पोट

फरेंदा थाना के  चौकी से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने चुराए लाखों के जेवरात-अभिषेक अग्रहरि का रिर्पोट

[youtube=https://www.youtube.com/watch?v=oX7_JLvs7jU&w=320&h=266]

पूर्वांचल बुलेटिन

अभिषेक अग्रहरि

आंनदनगर संवाददाता

सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोरों की करतूतें कैद तहरीर देकर की कार्यवाई की मांग

महराजगंज जनपद के थाना कोतवाली फरेंदा के आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर के निवासी अश्वनी वर्मा पुत्र रुद्रनारायण वर्मा की दुकान अम्बेडकर तिराहे पर स्थित हैं जहां तीन जुलाई दिन शुक्रवार 2 बजकर 14 मिनट पर अज्ञात चोरों ने अश्वनी ज्वैलर्स की दुकान पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बारी बारी करके दुकान में आए और समान देखने के बहाने से साजिश करते हुए सोने के आभूषण के पैकेट को धोखे से चुरालिया जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जिसकी जानकारी अश्वनी वर्मा ने थाना कोतवाली फरेंदा को दी थाना चौकी से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया अश्वनी वर्मा ने चोरी हुए जेवरात को वापस दिलवाने व अज्ञात चोरों पर कार्यवाई की मांग की है।

इस सम्बंध में थाना कोतवाली फरेंदा के थानाध्यक्ष मनीष सिंह का कहना है। कि कार्यवाई चल रही है सीसीटीवी फुटेज को सर्विलांस भेजा गया है घटना को अंजाम देने वाले यहा के नही बल्कि बाहरी है

Leave a Comment