महराजगंज में आठ कोरोना पाज़िटिव का केस और मिला , जाने हाल -डीएम महराजगंज

महराजगंज में आठ कोरोना पाज़िटिव का केस और मिला , जाने हाल -डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज,  4 जुलाई  जून / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के   दृष्टिगत  प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की  जांच  रिपोर्ट में आज 8 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक मरीज भरगही धानी, एक बनदेही बृजमनगंज, एक चौक बाजार मिठौरा, एक चौकेकर मिठौरा, एक लोहेपर, एक मेहंदिया तथा अन्य दो महराजगंज के निवासी हैं , जिन्हें इलाज हेतु  कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 194 हो गए हैं। वही  कोरोना  सक्रिय मामले 42 हो गयें हैं तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 149 है।

Leave a Comment