महराजगंज जनपद में 192 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया,कोरोना से बचाव के लिए -डीएम महराजगंज

महराजगंज जनपद में 192 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया,कोरोना से बचाव के लिए -डीएम महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन
प्रभाकर चौबे
फरेंदा संवाददाता

महाराजगंज, 4 जुलाई/ जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव की दृष्टिगत जनपद में विभिन्न संस्थानों के अंतर्गत 192 कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अंतर्गत 21, पुलिस विभाग में  25, निजी व सार्वजनिक चिकित्सालय में 119, विकास विभाग में  20 तथा अन्य विभागों के अंतर्गत 7 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जिनके द्वारा आगंतुकों की आवश्यक जांच की जाती है।

Leave a Comment