बेलभार ग्राम प्राधान मोहम्मद अखलद ने किया वृक्षारोपण -सलमान सिद्दीकी की रिर्पोट

बेलभार ग्राम प्राधान मोहम्मद अखलद ने किया वृक्षारोपण -सलमान सिद्दीकी की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन
सलमान सिद्दीकी
अडडा बाजार संवाददाता

एक वृक्ष दस पुत्रों के समान

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बेलभार  के पुलिस चौकी के प्रांगण में, मदरसा साद बिन अवि वकार, एवं गाँव के स्थित कब्रस्तान के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्राम प्राधान मोहम्मद अखलद, कृष्ण मोहन लेखपाल, अनारूल्लाह क़ानूनगोह, त्रियोगी प्रसाद बी.डी.सी, समेत कृष्ण कुमार, अब्दुल मजीद, अब्दुर्रउफ, कुद्दूस, श्याम कुमार, साबिर अख्तर अन्य ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए। पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

Leave a Comment