मंडलायुक्त गोरखपुर व डीएम महराजगंज के देख रेख में जिला में 20 पौंध रोपण हुआ -पूर्वांचल बुलेटिन

मंडलायुक्त गोरखपुर व डीएम महराजगंज के देख रेख में जिला में 20 लाख पौंध रोपण हुआ -पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर आप तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महाराजगंज जनपद में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को दिन में मंडलायुक्त गोरखपुर जंयत नार्लिकर व जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार के देख रेख में बीस लाख पौधे का रोपण किया गया। जिलाधिकारी महराजगंज ने बताया की बनमहोत्सव के अवसर पर पौधरोपण किया गया है ।जो जूलाई मांह के अंत तक पौधरोपण रोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा।

वन महोत्सव के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत  नारलीकर व जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्ज्वल कुमार ने लहरा खास व महदेवा में पहुंचकर वृक्षारोपण किया। मंडलायुक्त ने आंवला वा बरगद का तथा जिलाधिकारी ने आंवला व आम का वृक्ष लगाया। इसी के साथ ही जनपद में अन्य अधिकारियों स्वयंसेवियो, गणमान्य नागरिकों आदि द्वारा भी  भारी पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार जनपद  में विभिन्न प्रजातियों के 20 लाख 96 हजार 530 पौधों का रोपण किया गया।

Leave a Comment