एसटीएफ डीआईजी आंनद देव को पद से हटते ही एसटीएफ की टीम ने बिकास दुबे का दाहिना हाथ अमर दुबे को मार गिराया-साले को एमपी से हिरासत में लिया

एसटीएफ डीआईजी आंनद देव को पद से हटते ही एसटीएफ की टीम ने बिकास दुबे का दाहिना हाथ अमर दुबे को मार गिराया-साले को एमपी से हिरासत में लिया

मोस्टवांटेड ईनामी बिकास दुबे का दाहिना हाथ अमर दुबे

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुठभेड़ में प्रदेश के आठ पुलिस बल के जवान को मार गिराने वाले बिकास दुबे के दाहिने हाथ को एसटीएफ व पुलिस की टीम ने बुधवार को मार गिराया है । जिसमें एसटीएफ के कुछ जवान को भी गोली लगी है । जिससे घायल हो गए । जब की प्रमुख आरोपी के साले समेत दो साथियों को मध्य प्रदेश के शहडोल से पुलिस बल ने हिरासत में लेकर पुछताछ करना शुरू कर दिया है। यह सफलता तब हासिल हुआ है। जब एसटीएफ के  डीआईजी पद से आंनद देव को हटा दिया गया है। पुलिस टीम अपने मिशन को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ रही है। पुलिस को सफलता भी जल्द हासिल होने वाला है ।

एसटीएफ व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में किया ढेर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार तड़के एसटीएफ यूपी और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग के शातिर अपराधी अमर दुबे को मार गिराया है. कानपुर हत्याकांड में नामजद व वांछित अभियुक्त अमर दुबे को मौदहा थानाक्षेत्र में ढेर कर दिया गया ।अमर दुबे के साथ उसके दो साथी पकड़े गए हैं. एसटीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. विकास दुबे के भी हमीरपुर में छिपे होने की संभावना है. इसके लिए कई जगहों पर सर्च की जा रही है ।्मुठभेड़ में मौदहा थाने के इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला और एक एसटीएफ सिपाही को भी गोली लगी है. ये दोनों घायल हैं. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है 

साथ में विकास दुबे व अमर दुबे

अमर दुबे 25 हजार का इनामी था ।विकास दुबे के हथियार खरीद-फरोख्त में भी इसकी भूमिका रहती थी. माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए अमर के दो साथियों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां निकल सकती हैं।

Leave a Comment