यूपी पुलिस बल के जवान का बना काल , बिकास दुबे महाकाल के दरबार में गिरफ्तार-आठ पुलिस क्रर्मिक के हत्या समेत अनेक केस का टापटेन है अपराधी

यूपी पुलिस बल के जवान का बना काल , बिकास दुबे महाकाल के दरबार में गिरफ्तार-आठ पुलिस क्रर्मिक के हत्या समेत अनेक केस का टापटेन है अपराधी

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

उत्तर प्रदेश – हेड

प्रदेश के कानपुर में उतर प्रदेश पुलिस बल के आठ जवानों का रात्रि में काल बने बिकास दुबे को महाकाल के मंदिर उज्जैन  में एसटीएफ व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे भारी सुरक्षा बल के बिच रखा गया है ।पुलिस सुबे में वापस लाने की तैयारी में लगी है।यह प्रदेश व देश का पहला अपराधी है जो एक साथ आठ पुलिस बल के जवान का काल बना है ।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के अपराध के दुनिया में मास्टरमाइंड बिकास दुबे रात्रि व अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपने गैंग संग यूपी पुलिस बल के एक सीओ ,एक एसओ,एक एसआई समेत पांच पुलिस क्रर्मियो को मुठभेड़ में मारकर फरार हो गया था ।जिसे पकड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने पांच लाख रुपए का ईनाम भी घोषणा कर दिया था । मोस्टवांटेड अपराधी के अपराध से प्रदेश में दहशत पैदा होने के साथ ही अगल बगल के प्रदेश में भी दहशत पैदा हो गया था। यह प्रदेश का पहला अपराधी है ,जो एक साथ प्रदेश के आठ पुलिस के जवान का काल बनने के बाद फरार हो गया था।जिसे एसटीएफ समेत यूपी पुलिस तलाश रही थी । बिकास दुबे घटना का अंजाम देने के बाद शासन प्रशासन को चुनौती दे दिया था।विकास दुबे आठ पुलिस जवान का काल बनने के बाद फरार होकर सावन मांस में बाबा महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पंहुच गया था ।लेकिन गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ समेत पुलिस बल के जवान लगे हुए थे । महाकाल के दर्शन के दौरान यूपी पुलिस बल के जवान का काल बना बिकास दुबे को महाकाल के दरबार में गिरफ्तार कर उसे वापस लाया जा रहा है। मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है पुलिस बल के जवान।

Leave a Comment

[democracy id="1"]