प्रदेश का इनकाउंटर कानपुर: अपराध का साम्राज्य नौ दिन में खत्म -ये है नौ दिन का घटनाक्रम

प्रदेश का इनकाउंटर कानपुर: अपराध का साम्राज्य नौ दिन में खत्म -ये है नौ दिन का घटनाक्रम

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

उत्तर प्रदेश -हेड

प्रदेश के कानपुर जनपद का रहने वाला बिकास दुबे प्रदेश के अपराधियों से इतना आगे निकल गया था था ।उसके अपराध से अगल बगल के राज्य के लोग दहशत में आ गए थे। प्रदेश के भी अपराधी के पांव बिकास दुबे के नाम पर थर-थर काप रहे थे ।कारण था की अपराध का सहयोग करने वाले और कोई नहीं था बल्की अपराध कंट्रोल करने वाले ही सहयोगी थे ।जिसका नतीजा भी सामने आ ही गया । लेकिन सरकार व पुलिस के नांक में दम भर दिया की पैंतीस साल का साम्राज्य मात्र नौ दिन में ही खत्म हो गया। 

1- दो जुलाई की रात दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गांव बिकरू में क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या

2- तीन जुलाई को विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और चचेरे भाई अतुल दुबे पुलिस मुठभेड़ में ढेर

3- चार जुलाई को विकास का बिकरू गांव स्थित किलानुमा मकान जमींदोज। चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी मुखबिरी के आरोप में निलंबित

4- पांच जुलाई को पुलिस ने विकास के करीबी दयाशंकर उर्फ कल्लू अग्निहोत्री को मुठभेड़ में दबोचा। उसने दो जुलाई की पूरी साजिश का खुलासा किया। थानाध्यक्ष से गठजोड़ की बात भी बताई। 

5- छह जुलाई को पुलिस ने अमर की मां और दयाशंकर की पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार किया। दो जुलाई की घटना के दौरान पीठ दिखाकर भागने वाले दो दरोगा निलंबित। शहीद क्षेत्राधिकारी का पत्र वायरल हुआ। 

6- सात जुलाई को विकास को दबोचने के लिए फरीदाबाद के एक होटल में छापा। वहां न मिलने पर दिल्ली व नोएडा में घेरबंदी। शहीद क्षेत्राधिकारी का पत्र वायरल होने के क्रम में कानपुर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला। चौबेपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया।  

7- आठ जुलाई को एसटीएफ ने विकास के भतीजे अमर दुबे को मार गिराया। प्रभात मिश्रा समेत कई बदमाश गिरफ्तार। चौबेपुर के निलंबित थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी और हलका प्रभारी केके शर्मा भी मुखबिरी के आरोप में गिरफ्तार कर भेजे गये जेल। 

8- नौ जुलाई को दुर्दांत विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। कानपुर और इटावा में मुठभेड़ के दौरान प्रभात मिश्रा और प्रवीन दुबे मारे गए। इसी दिन विकास की पत्नी और बेटे को लखनऊ से हिरासत में लिया गया।

9- दस जुलाई को मध्य प्रदेश से कानपुर लाते वक्त विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]