उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को होगी सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी-सीएम

उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को होगी सभी बाजारों की साप्ताहिक बंदी-सीएम 

पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
उत्तर प्रदेश – हेड

अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी पर भी यही निर्देश होगा लागू

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक सभी बाजार खुलेंगे। केवल जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) की दुकानें नहीं खुलेंगी। शनिवार तथा रविवार को बाजार बन्द रहेंगे। इस प्रकार पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा रविवार को होगी। उन्होंने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इसका सख्ती से पालन कराने को कहा। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बाजार जिनकी साप्ताहिक बंदी सोमवार से शुक्रवार के मध्य होती थी उनकी साप्ताहिक बंदी भी अब शनिवार एवं रविवार को ही होगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान आर्थिक गतिविधियां एवं औद्योगिक इकाइयां यथावत क्रियाशील रहेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिक संक्रमण वाले जनपदों में मेडिकल जांच के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। कानपुर में सेन्ट्रालाइज्ड एम्बुलेंस सिस्टम लागू किया गया है। जिसे प्रदेश के अन्य जनपदों में भी शीघ्र ही लागू किया जाए। इसके साथ ही पीएसी पुलिस बल के संक्रमण पर चर्चा करते हुए निर्णय किया गया है कि पीएसी कर्मियों के अवकाश पर जाने के उपरांत वापस ड्यूटी पर लौटने से पूर्व उन्हें कुछ समय के लिए एकांतवास (क्वारंटाइन) में रखा जाये। शनिवार एवं रविवार को चलाये जाने वाले अभियान में जनसामान्य का भी सहयोग लिया जाए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]