रविवार को दिन में सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य ,सात कोरोना के ही और मिले मरीज-डीएम

रविवार को दिन में सात कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य ,सात कोरोना के ही और मिले मरीज-डीएम

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज,  19 जुलाई   / जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना मरीज  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं,जिसमें 5 बृजमनगंज,  तथा दो सदर  के निवासी हैं । वही 7 कोरोना मरीज भी पाए गए हैं जिसमें से एक से सिसवा बाजार, एक बिस्मिल नगर महाराजगंज, एक हामिद नगर महाराजगंज, तथा चार राजीव नगर महाराजगंज के निवासी है।

इस प्रकार  अब जनपद में कुल कोरोना  मामले 342,  कोरोना  सक्रिय मामले 111 तथा  स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 228 हो गई है।

Leave a Comment