पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेंकिग न्यूज महराजगंज – फरेंदा कोतवाल ने पकड़ा प्रतिबंधित मांस -केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए शुरू किया जांच

पूर्वांचल बुलेटिन ब्रेंकिग न्यूज महराजगंज – फरेंदा कोतवाल ने पकड़ा प्रतिबंधित मांस -केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए शुरू किया जांच

पूर्वांचल बुलेटिन
प्रभाकर चौबे
फरेंदा संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली के एक गांव में प्रतिबंधित मांस मिलने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने मांस बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दिया है।

फरेंदा कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की परसा बेनी गांव में प्रतिबंधित मांस है । सूचना मिलते गांव में हमराहियों के साथ मांस को बरामद कर 6 लोगों के बिरूद्व केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment