बिजली के चपेट में आने 22 वर्षीय पेंटर मजदूर की मौत , चिकित्सक ने शव का पीएम कराने के लिए पुलिस को सौंपा मेंमो

 बिजली के चपेट में आने से 22 वर्षीय पेंटर मजदूर की मौत , चिकित्सक ने शव का पीएम कराने के लिए पुलिस को सौंपा मेंमो

पूर्वांचल बुलेटिन

अभिषेक अग्रहरि

आंनदनगर संवाददाता

गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को दिन में एक पेंटर मजदूर दिवाल पर पेंट करते समय बिजली के चपेट में आ जाने से मौंत हो गई।डांक्टर ने शव का पीएम कराने के लिए फरेंदा पुलिस को मेमो दिया था । लेकिन मामला कैंपियरगंज थाना व ब्लाक का होने के कारण कैंपियरगंज को दे दिया है ।

कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गांव सनगदे निवासी राहुल शर्मा पुत्र अशोक शर्मा 22 वर्ष सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे दिवाल पेंट कर रहा था ।उसी समय 11000 बोल्ट तार ,बिजली के चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।परिजन इलाज कराने के लिए सीएचसी बनकटी लाए ।जिसे देखते ही डांक्टरो मृतक घोषित कर दिया ।सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हीरालाल बनकटी ने इस संबध में बताया कि शव का पीएम कराने के लिए मेमो फरेंदा पुलिस में भेजा गया था लेकिन मामला कैंपियरगंज थाना व ब्लाक होने के कारण पुलिस ने शव का पीएम कराने के लिए कैंपियरगंज थाना को मेमो दिया है ।

Leave a Comment