पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि -पूर्वांचल बुलेटिन

 

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि -पूर्वांचल बुलेटिन

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

 *देवरिया*- महोत्सव समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति की ओर से भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर भीखमपुर रोड स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि अटल जी युगपुरुष और प्रखर वक्ता, महान कवि थे, अटल जी की जीवनी से सभी राजनेताओ को सिख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल जी ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही किया। वे सभी के प्रिय थे, उनके आदर्श हमे सदैव अच्छा करने की प्रेरणा देते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक रामचन्द्र मिश्र ने कहा कि उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा अटल जी युगों युगों तक अमर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के संस्थापक सदस्य रमाशंकर तिवारी ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में युवा कवि शिव मिश्र ने अटल जी की कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजली करके और कैंडिल जलाकर अटल जी को याद किया। कार्यक्रम का संचालन फडीन्द्र मणि ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिमा जायसवाल, डॉ माया सिंह, प्रोफेसर राम प्रसाद त्रिपाठी, दिव्यांशु श्रीवास्तव, प्रिन्स मिश्र, रामशंकर कुशवाहा, मुसाफिर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment