तेंदुए के दहशत से ग्रामीण डरे हुए ;अलाव जलाकर बेसहारा पशुओं से फसलों की कर रहें निगरानी,बीडीओ लक्ष्मीपुर का आदेश बेअसर, नही पहुँचे गौसदन , पशुओं से किसान परेशान

 

तेंदुए के दहशत से ग्रामीण डरे हुए ;अलाव जलाकर बेसहारा पशुओं से फसलों की कर रहें निगरानी,बीडीओ लक्ष्मीपुर का आदेश बेअसर, नही पहुँचे गौसदन , पशुओं से किसान परेशान

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

बेसहारा पशुओं के कारण लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के समरधीरा, मोहनापुर, हरैया रघुवीर, महादेवा काशीपुर, करमहवा खुर्द, अमहवा, रघुनाथपुर, बरगदवा विशुनपुर, करमहवा बुजुर्ग समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेसहारा पशुओं से निजात पाने के लिए किसानों ने कहा बेअसर साबित हो रहा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आदेश वही क्षेत्र में तेंदुएं का आतंक किसानों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर रही हैं। थाना क्षेत्र के रानीपुर व कैथवलिया सर्वजीत दो गांवो में दो युवकों पर तेंदुएं का हमला क्षेत्र में दहशत का मोहौल बना है। इस दहशत के बीच किसान कड़ाके की ठंड व कोहरे में खेतों की रखवाली कर रहें हैं। जिससे स्वास्थ्य भी बिगड़ रही हैं। और वही बेसहारा पशु ताख में रहते हैं कि खेत खाली होते ही फसल को चाट कर ले रहें है। जिससे किसानों की पीड़ा समझने को ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारी नही समझ रहें हैं। और किसानों की कड़ी मेहनत बर्बाद हो रही हैं।

Leave a Comment