40 घंटे बाद मिला अरमान का उतराया रोहिन नदी में शव; घर मे मचा कोहराम -पीएम रिर्पोट आने पर मृत्यु के कारण का लगेगा पता

 

40 घंटे बाद मिला अरमान का उतराया रोहिन नदी में शव; घर मे मचा कोहराम -पीएम रिर्पोट आने पर मृत्यु के कारण का लगेगा पता

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना फरेंदा क्षेत्र के 17 सितंबर की देर शाम को रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट पर बने रेलिंग को अनियंत्रित हंटर चार पहिया वाहन तोड़कर नदी में जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगों में दो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हंटर जीप में सवार एक युवक अरमान की शव आज बरातगाड़ा गांव के पास आज 19 सितंबर की सुबह करीब सात बजे 40 घंटे बाद मिला। सूचना मिलने पर फरेंदा पुलिस ने अरमान के शव को कब्जे में लेकर पीएम महराजगंज के लिए भेज दिया है। वही अरमान के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल हुआ है। दरअसल बीते 17 सितंबर की देर शाम को महराजगंज से फरेंदा लौटते समय त्रिमुहानी घाट के पास रोहिन नदी पर पुल का मरम्मत कार्य चल रहा था। कोई संकेतन न रहने पर हंटर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरे हंटर जीप में सवार 3 लोग डूब गए थे। जिसमें ग्रामीणों की मदद से दो लोगों को बचा लिया था। लेकिन कोतवाली थाना फरेंदा क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी युवक अरमान का कुछ पता नही चल पाया था। सूचना के बाद एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरो ने काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन युवक का कोई पता नही चल पाया। आज सुबह बरातगाढ़ा गांव के आसपास लापता युवक अरमान का शव मिला। वही शव मिलने के सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम महराजगंज के लिए भेज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

इस संबंध में कोतवाली थाना फरेंदा एसओ मनीष सिंह का कहना है। कि आज सुबह करीब सात बजे मिली है। शव को कब्जे में लेकर पीएम महराजगंज के लिए भेज दिया गया है । पीएम रिर्पोट आने पर ही मृत्यु के कारण चलेगा पता ।

Leave a Comment