यूपी सीएम गोरखपुर के नकौड़ी में एपीसीओ प्लाट का किया निरीक्षण ; पौध रोपण कर दिया संदेश प्रदेश वासी करें पौधरोपण

 यूपी सीएम गोरखपुर के नकौड़ी में एपीसीओ प्लाट का किया निरीक्षण ; पौध रोपण कर दिया संदेश प्रदेश वासी करें पौधरोपण

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=YBRUkPt8lMk]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हिमांशु शुक्ला

ब्यूरो प्रभारी गोरखपुर

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को दिन में गोरखपुर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए सिकरीगंज में पंहुच कर नव-निर्माण पुल का निरीक्षण करने के साथ ही पौध-रोपण कार्यक्रम में शामिल होकर अमृत रस बरसाने वाला आम का पौधा का रोपण किया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ सिकरीगंज के नकौड़ी गांव में बन न्यू एपीसीओ प्लांट पर समय लगभग 3 बजे पंहुचे ।ज़हां पर जनप्रतिनिधि समेत बीजेपी का कार्यकर्ता ने गर्मजोशी से स्वागत किया ।सीएम ने प्लांट के परिसर में आम का पौधरोपण भी किया ।योगी आदित्यनाथ ने 350 बजे हेलीकॉप्टर काप्टर पर सवार होकर नवनिर्मित पुल का निरीक्षण करने के लिए कमरिया घाट के लिए रवाना हो गए।

Leave a Comment