गोरखपुर ; जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त सिकरीगंज में गिरफ्तार – शनिवार को दिन में गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई की जाने हाल , पूर्वांचल बुलेटिन – हिमांशु शुक्ला ब्यूरो की रिपोर्ट
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला
ब्यूरो प्रभारी गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज के थाना क्षेत्र में एक जाली नोटों के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
गोरखपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में शनिवार को दिन जनपद की पुलिस के द्वारा क्षेत्रो में कार्रवाई की गई । सिकरीगंज पुलिस के द्वारा बेलघाट थाना के गांव बरपार निवासी धर्मपाल मौर्य पुत्र रामनयन को पुलिस ने 33अदद 200-200 के जाली नोट के साथ दबोच लिया ।जिस पर मु0अ0सं0* 603/20 धारा 489 (ख) व 489(ग) भादवि केस दर्ज जेल भेज दिया ।
*थाना बेलघाट – अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्तगण*
राजन पुत्र रामसरण बेलदार निवासी पीपरसण्डी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर , अभिनाश पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी देवदार टुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0* 803/20 धारा 376डी,366,313 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67ए आई0टी0 एक्ट के जेल दिया
थाना बेलीपार – छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त
जितेन्द्र गौड़ पुत्र राम सजन निवासी जंगल हरपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 670/20 धारा 354,457 भादवि का केस दर्ज पुलिस ने भेजा जेल
थाना गगहा – मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रत्नदीप पुत्र झिनक निवासी कहला थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 742/20 धारा 147,323,504,307 भादवि के तहत पुलिस ने भेजा जेल
थाना गोला – मारपीट व गैरइरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण गिरफ्तार
विशाल पटेल पुत्र सुबास पटेल , नीलम देवी पत्नी सुबास पटेल निवासीगण भरसड़ा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0* 906/20 धारा 323,504,506,452,308 भादवि तहत जेल भेजा गया
थाना कोतवाली – धमकी व मारपीट के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
शफी मोहम्मद उर्फ शाहजहाँ पुत्र वली मोहम्मद निवासी खोखर टोला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 874/20 धारा 147,325,323,504,506 का केस दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल।
जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 16 मुकदमो में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी
जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 352 वाहन का चालान कर 90500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।