एमपी मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस;मुख्य अतिथि कोल्हुई एसओ ने किया ध्वजारोहण

 

*एमपी मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस;मुख्य अतिथि कोल्हुई एसओ ने किया ध्वजारोहण 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

कोल्हुई कस्बा में स्थित एमपी मोंटेसरी स्कूल में धूमधाम से गुरुवार को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव रहे। थानाध्यक्ष ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया जिससे पूरा परिसर भारत माता की जय की जयकारों से गूंज गया उसके बाद थानाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए  वीर सपूतों के बलिदानों को याद दिलाया तथा बच्चो का उत्साहवर्धन किया। थानाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रबंधक मंतू प्रसाद अग्रहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। प्रबंधक ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के विशेषताओ पर प्रकाश डाला की कैसे आज के ही दिन भारत देश का संविधान लागू हुआ था ।

 जिससे हम सब अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग कर रहे। संबोधन में उन्होंने बच्चो को  नियमित एवं गंभीरता से पढ़ाई करने का भी मूल मंत्र बताया। उक्त दौरान तमाम तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे देशभक्ति धुन पर संगीत, नृत्य , नाटक, मोनो एक्ट, सोलो एक्ट एवं अंग्रेजी व हिंदी में भाषण शामिल रहे।  इस अवसर पर डायरेक्टर डी.एस अग्रहरी,प्रधानाध्यापक संध्या गुप्ता शिक्षकगण आशीष कन्नौजिया, ए. शंकर राय, अवंतिका मद्धेशिया, साधना गुप्ता, सबीहा सिद्दीकी, नूरूल निशा खान व गैर शिक्षक कर्मचारी वीरेंद्र गौतम, किसलावती, आफताब अंकित सहित दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment