पुर्वांचल बुलेटिन खबर का असर–नींद से जगा पीडब्लूडी विभाग समरधीरा ट्रांसफार्मर से सटे सड़क किनारे गड्ढा मुक्त करने

 

पुर्वांचल बुलेटिन खबर का असर–नींद से जगा पीडब्लूडी विभाग समरधीरा ट्रांसफार्मर से सटे सड़क किनारे गड्ढा मुक्त करने

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहें रानीपुर मार्ग पर बने गड्ढा से राहगीरो की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। गड्ढे से सटे ट्रांसफार्मर भी था। जो जानलेवा साबित हो रहा था। लेकिन वेब पोर्टल पुर्वांचल बुलेटिन ने इस समस्या को अपने पोर्टल ले मध्यम से उजागिर किया। जिससे खबर का असर पीडब्लूडी विभाग नींद से जगा और गड्डा युक्त करने आज सुबह करीब 12 बजे समरधीरा ट्रांसफार्मर से सटे गड्ढे मुक्त करने पहुँच गया। इस गड्ढा मुक्त कार्य से स्थानीय लोगो ने काफी खुश दिखे

Leave a Comment