देवरिया ; कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

 

देवरिया ; कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=c5zXtT5XKyw]

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव

ब्यूरो चीफ देवरिया

मंंगलवार को दिन में उपनिरीक्षक  रमेश कुमार सिंह मय हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए रूद्रपुर मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.गोलू यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी-अहिर परसिया थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, 02.नितेश तिवारी पुत्र चन्द्रभूषण तिवारी निवासी-सरौरा थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.11.2020 को रूद्रपुर मोड़ स्थित लक्ष्मीनरायण मन्दिर के पास से चोरी किये थे। पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटसाईकिल को कब्जे में लेते अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस प्रकार बरामद मोटरसाईकिल एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी से दिनांक 29.11.2020 को रूद्रपुर मोड़ स्थित लक्ष्मीनरायण मन्दिर के पास से चोरी मोटरसाईकिल के संबन्ध में वादी अजीत कुमार पुत्र प्रेमशंकर गुप्ता निवासी-रूद्रपुर रोड़ थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0-924/2020 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।

Leave a Comment