श्री तुलसी दिवस व क्रिसमस दिवस पर आनंदनगर के वार्ड नंबर 9 में नि; शुल्क जांच शिविर का आयोजन; स्टार हास्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी

 श्री तुलसी दिवस व क्रिसमस दिवस पर आनंदनगर के वार्ड नंबर 9 में नि; शुल्क जांच शिविर का आयोजन; स्टार हास्पिटल प्रबंधक नीना चतुर्वेदी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अभिषेक अग्रहरि 

पूर्वांचल बुलेटिन – फरेंदा तहसील ब्यूरो प्रभारी 

महराजगंज आनंदनगर में स्थित स्टार हॉस्पिटल के द्वारा 25 दिसम्बर को सुबह:10 बजे से शाम 8 बजे तक लागेगा। स्थान- वार्ड नंबर 9 आनंद नगर  चर्च घर। जांच शिविर में नि: शुल्क जांच होगा। उक्त आशय की जानकारी स्टार हास्पिटल आनंदनगर के प्रबंधक नीना चतुर्वेदी ने दिया है ।

Leave a Comment