यूपी के महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाक के गांव कैथवलिया सर्वजीत में मानक के विपरीत इंटरलांकिग सड़क हो रहा निर्माण ; निचे न बालू न टूकड़ा – मानक भी बताने से कतरा सचिव

 

यूपी के महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाक के गांव कैथवलिया सर्वजीत में मानक के विपरीत इंटरलांकिग सड़क हो रहा निर्माण ; निचे न बालू न टूकड़ा – मानक भी बताने से कतरा सचिव 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
अर्जुन जायसवाल 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो पुरन्दरपुर महराजगंज 

फरेंदा ब्लाक के ग्राम पंचायत कैथवलिया सर्वजीत में मानक के विपरीत इंटरलांकिग सड़क बनाने का मामला प्रकाश में आया है । सचिव से लेकर जेई वह तकनीकी सहायक मानक बताने से कतरा रहे हैं ।जब कि प्रधानी खत्म होने के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत के बजट का जांच कराने का फरमान जारी किया है ।ऐसे में कैथवलिया सर्वजीत में प्रधानी खत्म होने के बाद मानक के बिपरीत इंटरलांकिग सड़क का निर्माण बेखौफ होकर किया जा रहा है ।

Leave a Comment