शराब को बिहार ले जा रहे दो तस्करों को गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने दबोचा ; केस दर्ज कर भेजा जेल

 शराब को बिहार ले जा रहे दो तस्करों को गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने दबोचा ; केस दर्ज कर भेजा जेल 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो गोरखपुर 

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की जीआरपी पुलिस ने बिहार ले जा रहे शराब समेत बिहार के दो युवकों को दबोच लिया । पुछताछ करने के बाद युवकों पर विधिक कार्रवाई कर जीआरपी पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है 

बुधवार को दिन में गोरखपुर  थाना जीआरपी पुलिस ने 22अदद रायल स्टैग व्हिस्की 750एम एल,16अदद सिग्नेचर व्हिस्की 750एम एल,46अदद गोल्ड मैक रम 180एम एल के साथ दो युवको दबोच लिया । जीआरपी पुलिस थाना पर लाकर जब पुछताछ करना शुरू किया तो एक युवक सुलभ कुमार सिंह निवासी दिलमन छपरा थाना केसरिया पूर्वी चंपारण 19 वर्ष,दूसरा युवक प्रदीप कुमार निवासी सागर थाना पिपरा जिला पूर्वी चंपारण उम्र लगभग 26 वर्ष विहार का रहने वाला बताया ।दोनों युवक विहार शराब को लेकर जा रहे थे । जीआरपी पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment