भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है ; गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का सलामी लेने के बाद बोले – पूर्व प्रधानाचार्य राजाराम विश्वकर्मा

 भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है ; गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का सलामी लेने के बाद बोले – पूर्व प्रधानाचार्य राजाराम विश्वकर्मा 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

देश के राष्ट्र सपूतों देश को लोकतांत्रिक गणराज्य के स्थापना कराने के लिए देश पर शासन कर रहे अग्रेजो से कड़ा संघर्ष करते हुए अपने प्राणो की आहुति दिया था ।तब जाकर देश को आजादी मिला । देश के ऐसी माताओ का श्रद्वा नमन करते हुए राष्ट शहिद राष्ट सपूतों के कुर्बानी को देश कभी भी भुला नही सकता है ।जस सपूतो के बदलौत देश को आजादी मिला।देश में विश्व का सबसे बड़ा संविधान का निर्माण हुआ । जिसमे एक ब्यक्ति, समेत देश में जंम लिए सभी सबैंधानिक ब्यवस्था के अंदर एक गरीब से लेकर  देश के सर्वोपरि पद पर रहने वाले ब्यक्ति को संविधान ब्यवस्था के ही अंदर रहने का अधिकार मिला है ।जिसे हम प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस को मनाते है ।उक्त बातें वाई एन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसोहिया पुरंदरपुर के रिटायर्ड प्रधान अध्यापक राजाराम विश्वकर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह पर ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी लेने के शिक्षकों एंव छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।

वाई.एन.सिहं पू. मा. विद्यालय परसोहिया  पुरंदर पुर महराजगंज में 74वी गणतंत्र  दिवसके शुभ अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए कार्यवाहक प्रधानाध्यापक श्री चंचल कुमार सिंह एवम्  भूतपूर्व प्रधानाध्यापक श्री राजाराम विश्वकर्मा सहायक अध्यापक धनंजय शाही कमलेश प्रसाद ओम प्रकाश  गुप्त, राम कृष्ण प्रसाद,गजेंद्र प्रसाद,गुलाम हूसेन,राजकुमार,राजकुमार,समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे एवम् छात्रों द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गयावाई.एन.सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसोहिया पुरंदरपुर महराजगंज में छात्रों द्वारा  विविध वेष भूषा में सुसज्जित रैली निकाली छात्रों ने “भारत देश महान है तिरंगा हमारी शान है” बन्दे मातरम, जय हिन्द, के नारे लगाते हुए प्रभात फेरीविद्यालय से निकल कर रानीपुर चौराहे से पेपर मिल रास्ते अपने विद्यालय 

रैली में छात्राओं द्वारा झंडा गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया 

कार्यवाहक प्रधानाध्यापक चंचल कुमार सिंह द्वारा छात्रोंको गनतन्त्र के 74 वर्षो के इतिहास से परिचित कराते हुए उन्हें गनतन्त्र के महत्व को समझाया सभी शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया तथा सभी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विद्यालय पूर्व प्रधानाध्यापक श्री राजाराम विश्वकर्मा अध्यापक श्री धनंजय कुमार शाही, श्री कमलेश विश्वकर्मा, राज कुमार शॉ, राजकुमार, गुलाम हूसेन, श्रीमती नेमा, और सुमन उपस्थित रहे है।

Leave a Comment