रोजगार सेवक कल्याण समिति की बैठक संपन्न – पूर्वांचल बुलेटिन

 

रोजगार सेवक कल्याण समिति की बैठक संपन्न – पूर्वांचल बुलेटिन 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अविनाश मणि त्रिपाठी की रिर्पोट
खजनी ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर जनपद के खजनी ब्लाक मुख्यालय पर रोजगार सेवक समिति का बैठक संपन्न हुआ ।बैठक की अध्यक्षता ब्लाक के अध्यक्ष द्वारा किया गया । बैठक में कार्यकारिणी के जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की चर्चा किया गया ।

शुक्रवार को दिन गजनी ब्लाक मुख्यालय के परिसर में उतर प्रदेश ग्राम रोजगार  सेवक संघ जिला कार्यकारिणी के जागरूकता को लेकर बैठक किया गया ।बैठक की अध्यक्षता ब्लांक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया ।संचालन जिला संगठन मंत्री मंगल यादव ने किया ।बैठक में जिला महामंत्री विजय कुमार खंजन ब्लाक प्रभारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा रोजगार सैवक समिति के स्थापना को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी लोगों अनुमोदन किया ।बैठक में पाली ब्लाक के कप्तान सिंह, अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रविन्द्र कुमार , रामशीष यादव ,कुमारी मुन्नी, पार्वती यादव समेत तमाम रोजगार सेवक उपस्थित रहे हैं ।

 

Leave a Comment