कबुतर बाजी कर जालसाज ने चालीस लाख रुपए का लोन गारंटर बनाया ; पीड़ित ने गुलरिहा थाने में दर्ज कराई केस

 कबुतर बाजी कर जालसाज ने चालीस लाख रुपए का लोन गारंटर बनाया ; पीड़ित ने गुलरिहा थाने में दर्ज कराई केस 

आशीष राम त्रिपाठी की रिर्पोट

गोरखपुर संवाददाता 

पांच लाख रुपये उधार देने का झांसा देकर जालसाज ने 40 लाख रुपये के लोन का गारंटर बना दिया। लोन जमा न होने पर गारंटर के घर निलामी की नोटिस पहुंचा तो आवाक रह गया। डीआइजी/एसएसपी को मामले की जानकारी देते हुए पीडि़त ने आरोपित के खिलाफ गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो के बजरंग धाम कालोनी निवासी सुरेंद्र नाथ पांडेय ने डीआइजी/एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि तीन साल पहले सेमरा नम्बर एक निवासी जितेंद्र मौर्या से उनकी मुलाकात हुई। उन्हें मकान बनवाने के लिए पांच लाख रुपये की जरूरत थी।

जितेंद्र मौर्या ने पांच लाख रुपये उधार देने का झांसा देकर पीएनबी की विकास भवन शाखा में 40 लाख लोन लेने के लिए गारंटर बना दिया। सुरेन्द्र का आरोप है कि जब लोन जमा न होने पर दिसम्बर 2020 में उनके घर की नीलामी का नोटिस आया। जिसके बाद मामले की जानकारी हुई। शनिवार को गुलरिहा पुलिस ने जितेंद्र मौर्या के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जालसाजी करने का केस दर्ज कराया।

आशीष राम त्रिपाठी

पूर्वांचल बुलेटिन न्यूज़

गोरखपुर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared