जमीन बंटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को सुला दिया मौत की नींद ; केस दर्ज कर आला कत्ल के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार कर हत्यारोपी भाई को पुलिस भेजा जेल

 जमीन बंटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को सुला दिया मौत की नींद ; केस दर्ज कर आला कत्ल के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार कर हत्यारोपी भाई को पुलिस भेजा जेल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अंजलि शुक्ला की रिर्पोट 

उरुआ ब्लाक संवाददाता 

गोरखपुर जनपद के महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं खजनी क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के पर्यवेक्षण में सिकरीगंज थाना पर पंजीकृत मु०अ०सं० 02/2021 धारा 302 भादवि से सम्बंधित वंचित अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र स्व० नित्यानंद सिंह निवासी बारीगाँव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 8 जनवरी को अभियुक्त सोनू सिंह द्वारा बैनामा की गई जमीन से मिले पैसे के बटवारें को लेकर अभियुक्त सोनू सिंह व मृतक दोनों भाई नशे की हालत में वाद विवाद हुआ। जिस पर अभियुक्त सोनू सिंह द्वारा अपने भाई बालेंद्र सिंह पुत्र स्व० नित्यानंद सिंह को धारदार हथियार (टांगी) से हमलाकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उपेंद्रकुमार मिश्रा अपने हमराहियों के साथ मौके पर घटनास्थल पहुँचकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम हेतुं भेजा गया। प्रभावी कार्यवाई करते हुए। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा मय हमराही कर्म० गण मय पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम व हत्या के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतुं अनावरत प्रयासरत रहते हुए। मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित वंचित अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र स्व० नित्यानंद सिंह को आज दिनाँक 10 जनवरी दिन रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दुधरा तिराहा से समय करीब साढ़े बारह बजे हत्या के काम मे लगाया हुआ। धारदार हथियार (टांगी) आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक रमेश चन्द कुशवाहा, कांस्टेबल रामधारी यादव, कांस्टेबल विक्रम प्रताप सिंह, मौजूद रहे।

*आपराधिक इतिहास*

(1) मु०अ०सं० 02/2021 धारा 302 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर

(2) मु०अ०सं० 921/2009 धारा 302/201 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared