चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर ; त्रिस्तरीय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ एसपी महराजगंज के निर्देश पर किया बैठक

 चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर ; त्रिस्तरीय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ एसपी महराजगंज के निर्देश पर किया बैठक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट 

पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता 

महराजगंज जनपद में निकट भविष्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अघीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के आदेश अनुसार मिशन प्रतिदिन एक गांव अभियान की शुरूआत की गयी है । जिसके क्रम में आज दिनांक 19-01-2021 को पुरंदरपुर थाना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुर कुर्थीया में लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करने की अपील की वही लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी ने कहा पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है। आप लोग पहले कानून के बारे में अच्छी तरह जाने व समझे और कानून का पालन करें। पुलिस आपकी दोस्त मित्र है। आप निर्भीक होकर पुलिस से अपनी समस्या बताएं मिशन के अन्तर्गत चलाये जा रहे। अभियान शांति-पूर्वक माहौल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने व प्रतिदिन एक गाँव का भ्रमण मिशन में पूर्व प्रधान व सम्भावित प्रत्याशीगणों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों का गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज रामशंकर चौधरी, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, कांस्टेबल मनीष यादव, दुर्गेश यादव, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment