*2 वर्ष से फरार चल रहा अभियुक्त ; रामपुर कारखाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया*

 

*2 वर्ष से फरार चल रहा अभियुक्त ;  रामपुर कारखाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
विवेक मणि त्रिपाठी की रिर्पोट 
रामपुर कारखाना संवाददाता 

 पुलिस अधीक्षक  द्वारा वांछित   अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना एवं एसओजी टीम देवरिया द्वारा 2017 से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार किया गया| पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे  तभी मुखबीर द्वारा बताया गया कि 2017 से फरार चल रहा अभियुक्त भीमपुर तिराहे के पास देखा गया है मुखबिर की सूचना पर ग्राम भीमपुर तिराहा के पास से अभियुक्त मो0 नासिर पुत्र मो0 अब्बास निवासी-इन्दरा नगर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पर थाना कोतवाली  मे पंजीकृत मु0अ0सं0-777/2017 धारा-धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट में वर्ष 2017 से वांछित चल रहा था, जो थाना कोतवाली का 25000रू0 इनामिया अभियुक्त था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर से पति मिश्र द्वारा पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की गई तथा यह कहा गया कि अब अपराधियों की खैर नहीं इस प्रकार के अपराधी अब ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएंगे

Leave a Comment