एसएसपी गोरखपुर का हुआ एक्शन 24 घंटे में हुआ लूट का पर्दाफाश ; लूट के 19 लाख रुपए व सोने चांदी के समान बरामद- दरोगा ,सिपाही व चालक समेत 6 गिरफ्तार
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
हिमांशु शुक्ला
जिला ब्यूरो गोरखपुर
हिमा
गोरखपुर- बस्ती पुलिस का दरोगा ही निकला लूट का सरगना, साथ के दो सिपाहियों के साथ कर रहा था लूट, बस्ती का आरोपी दरोगा और दो सिपाहियों की गिरफ्तारी, कल सराफा करोबरियों से की थी लाखों की लूट, 19 लाख का सोना और 10 लाख नगद लूटकर फ़रार हुए थे । खाकी के दागी पुलिस अफसर, सराफ करोबरियों से लूट के दो मामलो का खुलासा किया, लूट किये गए माल की सौ प्रतिशत बरामदगी हुई, एस एस पी गोरखपुर ने घटना का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया, कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने की दागी पुलिस वालो की गिरफ्तारी, खुद को पुलिस और कस्टम अधिकारी बता कर की थी यह लूट एस एस पी गोरखपुर ने कहा की वर्दी पर दाग लगाने वाले पुलिस कर्मियों की बर्खास्ती की करेंगे सिफारिश, एस एस पी गोरखपुर ने कहा की गैंगेस्टर एक्ट पर होगी कार्यवाही
1धर्मेंद्र यादव(उo निo) 2. महेंद्र यादव (आरक्षी) 3. संतोष यादव (आरक्षी) 4. देवेंद्र यादव ( चालक) 5. शैलेश यादव
6. दुर्गेश अग्रहरि को गिरफ्तार कर 19 लाख नगद,( सोना व चादी) अनुमानित कीमत 16 लाख रुपया, 1 अदद बोलेरो बरामद कर लिया । मुoआoसंo*33/21 धारा 395,412,420 भादवि थाना कैंट व मुoआoसंo 31/21 धारा 395,412 भाOदOविO