ब्रेकिंग न्यूज लेटेस्ट:यूपी के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर ट्रक की चपेट में आई नन्द भौजाई-दर्दनाक मौत-पुरंदरपुर पुलिस कब्जे में लिया शव

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के महराजगंज जनपद के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने नन्द भौजाई की दर्दनाक मौत हो गई।जब की बाइक चालक समेत दो मासूम बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस मौके पर पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर घायल ब्यक्ति व मासूम बच्चों को ईलाज के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर भेज दिया है ।सूचना मिलते ही मृतक के घर परिजन भी मौके पर पंहुच गए हैं ।

गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरुई निवासी भगवानदास के पत्नी का गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था । भगवानदास की बहन रुखमीड़ा हरदीडाली नेपाल से अपने भौजाई को मेडिकल कालेज देखने गई थी।

घायल भगवानदास ने बताया की मेडिकल कालेज से इलाज कराने के बाद वापस आकर मेरी बहन व पत्नी बड़ी बहन के यहां आकर रुक गई थी। दोनों भीटौली से वापस घर जाने के लिए फरेंदा आई थी ।जिसे बाइक बैठाकर सोमवार को दिन में नेपाल राष्ट्र हरदीडाली मर्चवार लेकर जा रहा था।

जैसे ही गोरखपुर सोनौली हाइवे के पुरंदरपुर थाना के गुजरपुरवा गांव के समीप पंहुचा था कि पीछे तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे बहन समेत पत्नी की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस, कोल्हुई पुलिस समेत चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पंहुच कर शव को कब्जा में लेने के साथ भगवानदास व दो मासूम बच्चों को इलाज के लिए भेज दिया है।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है की शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment