Breaking news letest maharajganj-कोल्हुई थाना के एक गांव में गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया-पीड़िता की मां एसपी को शिकायत पत्र देकर की कार्रवाई की मांग-गांव में पंहुची पुलिस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक महराजगंज

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी महराजगंज ने पीड़ित मां के शिकायत पर कोल्हुई पुलिस को सख्त निर्देश कार्रवाई के लिए दिया है ।जिसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस गांव में पंहुच कर आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया है ।

क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित मां ने 7 फरवरी को पुलिस अधीक्षक महराजगंज को एक शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया है ।

एएसपी की रात्रि ड्यूटी में निरीक्षण:खझौला चौकी का किया औचक निरीक्षण

पीड़ित मां एसपी महराजगंज को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है की हमारी नाबालिग लड़की गांव के स्कूल में पढ़ती है जो कक्षा 8की छात्रा है ।जिसे स्कूल जाते समय गांव के 3युवक छेड़छाड़ करते थे। जानकारी होने पर तीनों युवकों के माता पिता से शिकायत किया था।जिस पर तीनों युवकों पर कोई असर नहीं पड़ा । नाबालिग लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया।

दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित मां ने यह भी लिखा है 5 फरवरी को सुबह में नित्य कर्म के लिए प्रत्येक दिन की तरह समय लगभग 5बजे गांव के उत्तर दिशा में गई थी।जहां पर दो आरोपी युवक पहले से घात लगाए बैठे थे। आरोपी दो युवक जबरदस्ती बाइक पर उठा ले गए।जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो खोजबीन किया ।इसके बाद दोनों आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत किया। आरोपी युवक के माता पिता शाम तक हमारे घर नाबालिग लड़की को पंहुचा दिया।

घर पंहुचने पर नाबालिग लड़की ने आपबीती घटना की जानकारी अपने मां को रो रो कर दिया। पीड़ित मां शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि जिसके संबध में स्थानीय पुलिस को सूचना दिया था लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपियों पर नहीं कार्रवाई की गई।

कास्मेटिक की दूकान चलाने वाली महिला का फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव:https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared

पीड़ित महिला ने शिकायत पत्र देकर एसपी महराजगंज को शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई कराने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

एसपी महराजगंज सोमेन्द्र मीना पीड़ित महिला के शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसओ कोल्हुई सख्त निर्देश दिया है की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ओवरसाइट कमेटी के सदस्य बनें

इस संबध में एसओ दिनेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था। लेकिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी मिला है ।मामले को गंभीरता से लिया गया है।जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment