मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
संध्या हत्या कांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा,हत्याभियुक्त गिरफ्तार
सिद्धार्थ नगर।जिले की एसओजी व शोहरतगढ़ थाने की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम ने शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरगवार में हुई 17 वर्षीय बालिका की हत्या के घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।संध्या की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता प्रह्लाद ने की थी।
पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को खरगवार में संध्या पुत्री प्रह्लाद के हत्या के संबंध में शोहरतगढ़ थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 34/2024 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पजीकृत किया गया था।घटना स्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी व शोहरतगढ़ थाने को जिम्मेदारी सौंपी थी।12 फरवरी को पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से हत्याभियुक्त को प्लाईवुड तिराहा शोहरतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें
- ग्राम पंचायत बोकवा पार्किंग में नौतनवा विधायक ने किया पौधरोपण- हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पकड़े गए अभियुक्त
प्रह्लाद द्वारा बात की गई तो उसने बताया कि हमारी लड़की संध्या 11वीं कक्षा में शिवपति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ में पढ़ती थी, गांव के ही अंकित उपाध्याय पुत्र पुरुषोत्तम उपाध्याय से बात करती थी तथा चोरी चुपके मिलती जुलती थी ।
एक दिन हमारी पत्नी ने दोनों को बातचीत करते हुये देखा तो मुझे बताया तब मैने अंकित व संध्या दोनों को बातचीत न करने हेतु बताया था, फिर भी हमें इधर उधर से जानकारी मिल रही थी कि हमारी लड़की अभी भी स्कूल आते-जाते अंकित उपाध्याय से मिलती जुलती व बात कर रही है जिससे हमारी समाज में बहुत बदनामी हो रही थी, इसलिए हमने अपनी लड़की संध्या को खत्म करने की योजना बनायी और पूर्व प्लानिंग के तहत दिनांक 9 फरवरी 2024 को अपने घर पर पत्नी को यह बताया कि मैं मुम्बई कमाने जाऊगां तो हमारी पत्नी ने सबेरे ही पराठा आदि तैयार कर दिया और मेरा लड़का साइकिल से मुझे शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस घर चला गया।
मैं शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से पनवेल एक्सप्रेस का टिकट लेकर स्टेशन पर बैठा रहा परन्तु ट्रेन नहीं पकडा तथा इधर उधर घूमता रहा । समय 8 से 9 बजे के आस-पास मै चेतिया रेलवे क्रासिंग पर गया और एक ठेले पर से चावल और छोला खरीदा । छोला खा गया और चावल अपने बैग मे रख लिया । पुनः घूमते हुये वापस रेलवे स्टेशन पर आया । करीब 11 बजे अंकित उपाध्याय को भी मैने रेलवे स्टेशन पर आते हुये देखा तो मुझे लगा कि अंकित उपाध्याय फिर मेरे लड़की से मिलने रेलवे स्टेशन आया है, किन्तु जब अंकित उपाध्याय मुझे देखा तो वह स्टेशन पर रुका नही और कहीं चला गया। समय करीब 12 बजे मेरी लड़की संध्या विद्यालय से वापस रेलवे स्टेशन होते हुये घर जा रही थी तो मैने उसे वहीं रोक लिया और समय पास करने तथा रात हो जाने पर ठिकाने लगाने के उद्देश्य से अपनी लड़की को लेकर चेतिया मोड़ पर ले गया और वहां से आटो पर बैठाकर पूजा चढ़ाने के बहाने जोगमाता मन्दिर जोगिया उदयपुर ले गया।
वहां अगबत्ती कपूर जलवाया तथा समय पास करने के लिये शाम तक इधर उधर घूमता रहा । पुनः वहां से अपनी लड़की को लेकर आटो से रेलवे स्टेशन नौगढ़ गया वहां से मेमो ट्रेन से रात्रि करीब 07.30 बजे शोहरतगढ़ पहुंचा और पैदल ही अपनी लड़की को लेकर गांव के पहले स्कूल के पीछे के बाग में ले गया और अपनी लडकी को समझाया कि मेरे मना करने के बाद भी तुम अंकित उपाध्याय से क्यों बात करती हो, इस पर वह कही की मै अंकित से बात करुंगी। इस पर मुझे और क्रोध आ गया और मैने अपने मफलर से उसका दोनो हाथ बांध कर अपने दोनो हाथों से उसका गला दबा कर मार दिया फिर उसके गाल पर नाखून से चिकोटी काट कर चेक किया कि कहीं व जिन्दा तो नहीं है। इत्मिनान होने पर सुबह ठेले पर लिया गया चावल उसके मुंह के पास गिरा दिया ताकि लोग यह समझे कि हमारी लड़की को उसके प्रेमी द्वारा जहर देकर मार दिया गया है।
घटना के बाद मैं अपने घर न जाकर वहीं से वापस रेलवे स्टेशन शोहरतगढ आ गया और सुबह 5 बजे इण्टर सिटी ट्रेन पकड़कर ऐशबाग लखनऊ चला गया। संध्या की मृत्यु की सूचना पर मैंने अपनी पत्नी को थाने जाकर उसके प्रेमी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराने को कहा तथा लखनऊ से वापस तो आ गया परन्तु घर जाने पर पकडे जाने की डर से इधर उधर छिपकर घूम रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया।
पकड़े गए हत्या अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मफलर (आलाकत्ल),एक अदद मोबाइल फोन,आधार कार्ड,रेलवे टिकट,नगद 879 रुपये,एक काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद कर लिया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय थाना शोहरतगढ़ निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह,
उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम
उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना शोहरतगढ़, हेड कांस्टेबल श्याम बहादुर, का.अभिषेक यादव, कुलदीप वर्मा, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, आशुतोषधर द्विवेदी, का. छविराज यादव, जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक, सर्विलान्स सेल आदि शामिल रहे।
,