Search
Close this search box.

शरीर से रक्त निकलने शरीर को मिलता है नया जीवन

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*शरीर से रक्त निकलने शरीर को मिलता है नया जीवन*


बानगंगा।आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में सोमवार को रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में सोमवार को सभासद सहित 12 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के अवसर पर चिकित्सक डा.राघवेन्द्र वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है।शरीर से रक्त निकलने पर तरह तरह की भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि हर नौजवान को आवश्यकतानुसार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।शरीर से रक्त निकलने पर किसी भी प्रकार की कमजोरी या हानि नही होती है बल्कि इससे शरीर में खून तेजी से बढ़ता है और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करें।

आपके रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है।गम्भीर बीमारी,आकस्मिक दुर्घटना में घायल,प्रसव के दौरान खून की कमी होने पर प्रसव महिलाओं को यही रक्त देकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया जाता है। इस दौरान रक्तदान शिविर में सभासद वकील खां,अशरफ अंसारी एवं नगरवासी विवेक पांडेय,मनीष श्रीवास्तव,गौरव कसौधन, विक्की कसौधन,शमशुद्दीन,विकास उमर,अजय अग्रहरि, राजेश जैसवाल, विक्रांत सिंह सहित 12 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

श्याम सुंदर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करे पुलिस: मांग

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,चिकित्सक डा.राघवेन्द्र वर्मा,लिपिक राजेश तिवारी,लैब टेक्नीशियन एलके पांडेय, शम्भू नाथ त्रिपाठी,कमलेश,बीडी कसौधन,दुर्गेश अग्रहरि ,स्टाफ पंकज मिश्रा, वार्ड बॉय दिनेश मिश्रा,लैब अटेंडेंट राजकुमार त्रिपाठी व ड्राइवर शिव प्रताप विश्वकर्मा,अंकित गुप्ता,अक्षय गुप्ता,राहुल भारती,सूरज निगम आदि लोग मौजूद रहे



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment