मकर संक्रान्ति पर लोगो ने स्नान कर किया दान

*मकर संक्रान्ति पर लोगो ने स्नान कर किया दान

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

खुनुवा ।माघ मास को हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्वपूर्ण माना गया है। शास्त्रों के अनुसार माघ मास में पवित्र स्नान एवं दान करने से व्यक्ति को यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। वैसे तो इस मास में आने वाले सभी व्रत और त्योहारों का काफी महत्त्व है, लेकिन इस माह की अमावस्या का तो विशेष महत्त्व माना गया है।


शुक्रवार को मौनी अमावस्या मकर संक्रान्ति पर्व पर लोग स्नान कर दान पुण्य किये। क्षेत्र के काफी लोग बानगंगा नदी मे जाकर स्नान किये जो लोग नदी तक नही जा सके वो अपने घर पर ही स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित किये अन्न तिल दान किये फिर खिचड़ी खाये। पुराण में अमावस्या तिथि को पर्व कहा गया है और शास्त्रों के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का तो बड़ा महत्त्व है। इस अमावस्या तिथि को ‘मौनी अमावस्या’ के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि माघ मास में जब सूर्य मकर राशि में होते है, तब तीर्थपति प्रयागराज में देवता, ऋषि, किन्नर और अन्य देवगण संगम में स्नान करते हैं।क्षेत्र के तमाम लोग मकर संक्रान्ति पर गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान करने गये है। माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत धारण कर ईश्वर का स्मरण करने से मुनि पद की प्राप्ति होती है इस लिए कुछ लोग इस पर्व पर दिन भर मौन व्रत धारण करते है ।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment