मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
बांसी। मौनी अमावस्या के पर्व पर बांसी में एक महीने तक चलने वाले माघ मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल गुरुवार की दोपहर 12 बजे वैदिक मंत्रोंचार से पूजन करने के बाद करेंगे तत्पश्चात स्वर्गीय पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की प्रतिमा को माल्यार्पण करेंगे।
नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी ने बताया है कि माघ मेले की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं माघ मेले में डांस पार्टी, थिएटर, झूला, काला जादू, मौत कुआं आदि आ चुके हैं और तमाम दुकानें भी लग चुकी हैं। मोहम्मद इदरीश पटवारी ने बताया है की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से माघ मेले में थाना कोतवाली बांसी की पुलिस चौकी कायम की गई है और स्वास्थ्य विभाग का कैंप भी लगाया गया है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा गोरखपुर ने मनाया रमाबाई व अंबेडकर की जयंती
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।