पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कान्हा गौशाला का किया भूमिपूजन

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कान्हा गौशाला का किया भूमिपूजन*

भवानीगंज। नवसृजित नगर पंचायत बढ़नी चाफा के अहिरौला में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा कान्हा गौशाला का भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गौ सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं है।जब गौशाला में ये प्रसन्न रहेंगी तो क्षेत्र में खुशहाली आएगी और समय समय पर बारिश होगी तथा आपदाओं से क्षेत्र बचा रहेगा।उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा यह आरोप लगाता है कि इन पशुओं से किसानो की फसल को नुकसान हो रहा है

लेकिन ऐसा कुछ नहीं ब्लकि किसानो की फसल के उत्पादन में वृद्धि हुई है।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत बढ़नी चाफा का विकास कार्य तेजी से हो रहा है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से कई कार्य ऐसे हुए हैं जो स्थानीय लोगों के लिए उदाहरण हैं। इस मौके पर संतोष पासवान,राहुल दूबे,अशोक वर्मा,शिव प्रकाश,साधु यादव,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ओवरसाइट कमेटी के सदस्य बनें

मुकदमों के निराकरण की सीएम-डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन शासन स्तर पर की जा रही मानीटरिंग- जिलाधिकारी-https://youtu.be/uY3nH9QUhLg?feature=shared



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment