नेपाल राष्ट्र से साइकिल द्वारा यात्रा करके अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियो का हुआ स्वागत

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*नेपाल राष्ट्र से साइकिल द्वारा यात्रा करके अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियो का हुआ स्वागत*

खुनुवा । भारत के पड़ोसी व मित्र देश नेपाल से साइकिल द्वारा खुनुवा बॉर्डर होते हुए यात्रा करके अयोध्या नगरी मे भगवान श्रीराम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओ का शोहरतगढ पहुचने पर शोहरतगढ वासियो ने नगर के सभासद सतीश वर्मा के अगुवाई मे साइकिल यात्रियो को रोककर स्वागत किया, यात्रियो को जलपान करवाया फिर श्रीराम भक्तो को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें


नेपाल के गोबरी ग्राम कपिलवस्तु से साइकिल द्वारा अयोध्या धाम को जा रहे राम भक्त सागर परियार, उपेन्द्र तेली,कृष्णा जयसवाल, नरेंद्र मिश्र, संदीप यादव ने बताया कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद हम लोग अयोध्या पहुंच कर भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए बहुत लालायित थे लेकिन भीड- भाड के वजह से हम लोग उस समय नही गये, हम पांच भाईयो ने सोमवार को साइकिल से अयोध्या धाम तक की यात्रा करने की निर्णय लिए।

हम सब कपिलवस्तु जिला के गोबरी ग्राम से साइकिल से सुबह निकले है, तौलिहवा से खुनुवा बार्डर होते हुए शोहरतगढ के रास्ते अयोध्या नगरी पहुंच कर भगवान श्रीराम जी के दर्शन करगे। साइकिल यात्रियो के स्वागत करने मे शोहरतगढ नगर पंचायत के सभासद सतीश वर्मा, अनिल कुमार शाहू, शिवचरन अग्रहरी, प्रेम चन्द्र शाहू, रामसेवक गुप्ता, आदि मौजूद रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]