मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*नेपाल राष्ट्र से साइकिल द्वारा यात्रा करके अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियो का हुआ स्वागत*
खुनुवा । भारत के पड़ोसी व मित्र देश नेपाल से साइकिल द्वारा खुनुवा बॉर्डर होते हुए यात्रा करके अयोध्या नगरी मे भगवान श्रीराम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओ का शोहरतगढ पहुचने पर शोहरतगढ वासियो ने नगर के सभासद सतीश वर्मा के अगुवाई मे साइकिल यात्रियो को रोककर स्वागत किया, यात्रियो को जलपान करवाया फिर श्रीराम भक्तो को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें
- ग्राम पंचायत बोकवा पार्किंग में नौतनवा विधायक ने किया पौधरोपण- हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
- जब मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज़:छलांग लगा कर घुसा तेंदुआ,तीन घायल: तेंदुआ की मौत-हुआ पीएमhttps://youtu.be/6ulK5Fq2gNs?feature=shared
- अवैध कब्जे के शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचा तहसील प्रशासन-कब्जेदारों जताया विरोध ;सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अवैध को लेकर वीडियो-देखे क्या है पुरा मामला- https://youtu.be/boLQ5Tvga04?feature=shared
- आरटीई के दूसरे चरण के आवेदन शुरू बीएसए देवरिया: अर्जुन यादव की रिपोर्ट देवरिया
- मुस्लिम युवक बना जोगी:पंहुचा हिन्दू परिवार के घर,अपने को खोया हुआ सुभाष गौड़ बताया-धोखा देकर रह रहा था घर-जांच में खुला पोल
नेपाल के गोबरी ग्राम कपिलवस्तु से साइकिल द्वारा अयोध्या धाम को जा रहे राम भक्त सागर परियार, उपेन्द्र तेली,कृष्णा जयसवाल, नरेंद्र मिश्र, संदीप यादव ने बताया कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद हम लोग अयोध्या पहुंच कर भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए बहुत लालायित थे लेकिन भीड- भाड के वजह से हम लोग उस समय नही गये, हम पांच भाईयो ने सोमवार को साइकिल से अयोध्या धाम तक की यात्रा करने की निर्णय लिए।
हम सब कपिलवस्तु जिला के गोबरी ग्राम से साइकिल से सुबह निकले है, तौलिहवा से खुनुवा बार्डर होते हुए शोहरतगढ के रास्ते अयोध्या नगरी पहुंच कर भगवान श्रीराम जी के दर्शन करगे। साइकिल यात्रियो के स्वागत करने मे शोहरतगढ नगर पंचायत के सभासद सतीश वर्मा, अनिल कुमार शाहू, शिवचरन अग्रहरी, प्रेम चन्द्र शाहू, रामसेवक गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।