धर्म रक्षा मंच में तत्वाधान में होगा कुश्ती दंगल का आयोजन देश विदेश के मशहूर पहलवान होंगे सम्मलित

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*धर्म रक्षा मंच में तत्वाधान में होगा कुश्ती दंगल का आयोजन देश विदेश के मशहूर पहलवान होंगे सम्मलित*
डुमरियागंज। शाहपुर स्थित हिन्दू भवन पर धर्म रक्षा मंच की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने राप्ती नदी तट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर लगने वाले मेले में कुश्ती दंगल की तैयारी पर चर्चा किया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन 8 व 9 फरवरी को दो दिवसीय ”राम राम कुश्ती दंगल” का आयोजन किया गया हैं, जिसमें देश विदेश के मशहूर पहलवान सम्मलित होंगे।

उन्होंने आयोजक मंडल के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक तिलक साहू उर्फ तिलक बाबा, चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, मधुसूदन अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, हरीश पाण्डेय, चंद्रभान, सतीश, राजेश सभासद, विष्णु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।


*कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण

भाजपा सरकार में पिछड़ो,दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं पर हो रहा उत्पीड़न-उग्रसेन सिंह


डुमरियागंज। धर्म रक्षा मंच में तत्वाधान में 8 व 9 फरवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर लगने वाले मेले में राम राम कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। मंगलवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय, अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया तक पहुँचना काफी कठिन:दशा दयनीय-हाय रे विकास

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत राय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेंगी तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी होगी।

सार्वजनिक पोखरा से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

उन्होंने सभी से सुरक्षा घेरे से आगे न जाने व यातायात के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करने का आवाहन किया हैं। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश राय, खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह, लेखपाल रमेश श्रीवास्तव, जे.ई. रवि प्रताप सिंह, महन्त मिश्रा, शबलू, कासिम आदि लोग उपस्थित रहें।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment