Search
Close this search box.

देवरिया: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त को गौरी बाजार पुलिस ने किया गिरफतार-अर्जुन यादव की रिपोर्ट

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

देवरिया, थाना गौरीबाजार पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार


थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 373/2023 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता साकिन रामजानकी नगर वार्ड नं0 07 थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया जो मुकदमा पंजीकृत होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था । अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय द्वारा एनबीडब्लयू की कार्यवाही भी की गयी थी जिसके उपरान्त भी अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता उपरोक्त फरार चल रहा था ।

ओटीपी नंबर भेज खाते से लाखों की निकासी: कोतवाली फरेंदा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग इस खबर को भी पढ़ें

पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता उपरोक्त पर 25000/- रुपये धनाराशि का (इनामिया) पुरस्कार घोषित कर दिया गया था । जिसे दिनांक 08.02.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के नेतृत्व में थाना गौरीबाजार पुलिस टीम द्वारा रेलवे पश्चिमी ढाला थाना गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
(1) मु0अ0सं0 373/2023 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1.थानाध्यक्ष उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।

सीडीओ ने शोहरतगढ़ ब्लाक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


2. मु0आ0 धर्मेन्द्र थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
3. आ0 विश्वजीत यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
4.आ0 अजीत थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
5.आ0 सर्वजीत थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
6.आ0 अभिनव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
7. म0आ0 अमिता अनुरागी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
8. म0आ0 रीता यादव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।

Leave a Comment