*डॉ संतोष कुमार ने पूर्ण किया एमबीबीएस की पढ़ाई*
सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत
गुजरौलिया टोला हरनहिया निवासी जगदत्त यादव के पुत्र डॉ संतोष कुमार यादव ने कजाकिस्तान से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण किया है।उसके बाद भारत की परीक्षा भी पहले प्रयास में उत्तीर्ण किया।यह सुनकर घरवालों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।लोगों ने घर आकर बधाई भी दिया।
ग्राम पंचायत गुजरौलिय ग्रांट टोला हरनहिया में मेधावियों की कमी है। डॉक्टर संतोष कुमार यादव की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही शुरू हुई। उन्होंने 1 से 5 तक की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय गुजरौलिया ग्रांट से किया। उसके बाद जूनियर हाईस्कूल की पढ़ाई पूर्व माध्यमिक विद्यालय छत्रपति शिवाजी स्मारक विद्यालय मुडिला खुर्द जीजा बाई नगर से किया।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा इन्होंने जय किसान इंटर कॉलेज सकत पुर सनई से किया।पढ़ने में शुरू से ही तेज रहे संतोष का मन डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते थे।लेकिन घर की माली हालत ठीक न रहने के कारण बीए की पढ़ाई बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय से शुरु किया। परंतु दिल में तो एमबीबीएस की पढ़ाई ही चल रही थी।एक वर्ष बीए करने के बाद पढ़ाई रोककर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए ओशो यूनिवर्सिटी कजाकिस्तान में चले गए।
शरीर से रक्त निकलने शरीर को मिलता है नया जीवन
जहाँ उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई 2018 से2023 में पूर्ण किया।उसके बाद उन्होंने भारत आकर भारत की विशेष परीक्षा एफएमजीई प्रथम प्रयास में परीक्षा पास किया। मालूम हो कि पूर्व डीजीपी व वर्तमान राज्यसभा सांसद बृजलाल इसी ग्राम पंचायत के निवासी हैं।डॉ संतोष कुमार ने इसका श्रेय माता- पिता, भाई,गुरुजनों एवं मित्रो को दिया।
श्याम सुंदर हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करे पुलिस: मांग
एमबीबीएस करने के लिए उनके करीबी मित्र वर्तमान प्रधान महेंद्र यादव का मार्गदर्शन भी इनके लिए बहुत ही प्रेरणा दायक रहा।लोगो ने अपने क्षेत्र के लाल को एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण होने पर डॉक्टर होकर आने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।