डीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स में आये हुए उद्यमियों की समस्याओं को सुना

डीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स में आये हुए उद्यमियों की समस्याओं को सुना

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स में आये हुए उद्यमियों की समस्याओं को डीएम अंद्रा वामसी ने सुना और संबंधित अधिकारियों को इनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का संबधित अधिकारीगण समय व त्वरित निस्तारण करें।

बैठक में उद्यमी द्वारा बताया गया कि 1 से 12 किमी. तक विद्युत का कार्य होना है, जिसके लिए एनओसी नही मिल पा रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

आगामी 12 फरवरी को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र बढ़नी आएंगे – डीएम इसे भी पढ़ें


कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने प्राधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया है कि जीएमडीआई से समन्वय बनाते हुए प्रशिक्षित अप्रेन्टिस को संस्थानों में कार्य करने हेतु तैनात किया जाय। प्राधानाचार्य आईटीआइ ने बताया कि जनपद का लक्ष्य 200 है, जिसके सापेक्ष 96 लोगों को तैनात किया गया है। शेष तैनाती शीघ्र ही कर दिया जायेंगा।

चार सौ सीटें जीतने का मार्ग करेगा प्रशस्त करेगा गांव चलो अभियान: डॉ सतीश द्विवेदी इसे भी पढ़ें


समीक्षा में उन्होने पाया कि प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार योजना में कुल 154 के सापेक्ष 223 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत हुए तथा रू0 449 लाख 134 व्यक्तियोे को ऋण वितरण किया गया। 121 आवेदन पत्र निरस्त किए गये। मुख्यमंत्री स्वतः रोजगार योजना के अन्तर्गत 111 लक्ष्य के सापेक्ष 123 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये तथा रू0 177 लाख का ऋण 100 व्यक्तियों को वितरित किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 22 लक्ष्य के सापेक्ष 35 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये तथा रू0 66.50 करोड़ के ऋण 31 व्यक्तियों में वितरित किया गया।
कुल 1217 के सापेक्ष 850 समूहों के खाते खोले गये तथा 324 का केवाईसी स्वीकृत किया गया।

पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम लोन 7499 के सापेक्ष 7112, द्वितीय लोन 4186 के सापेक्ष 4078 तथा तृतीय लोन 188 के सापेक्ष 176 को वितरित किया गया। दीन दयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 40 के सापेक्ष 32 को ऋण वितरण किया गया।

विज्ञापन

बस्ती जनपद में ब्लाक,तहसील व थाना स्तर पर रिर्पोटर की आवश्यकता है-इच्छुक युवक रिर्पोटर बनने के लिए मोबाइल नंबर 9839479488 पर करें संर्पक करें।

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक में खबर व वीडियो की खबर प्रसारित करने के लिए गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा- गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक – हएड-उत्तर प्रदेश


बैठक में सीडीओ जयेदव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, चेम्बर्स आफ इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव हरिशचन्द्र शुक्ला, अनिल रैकवार, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, एलडीएम आर.एन. मौर्या, ग्रोमोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय चौहान, प्राधानाचार्य आईटीआई. गोविन्द कुमार तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment