गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत का विकास कराने के साथ गांव के गरीबों को स्वास्थ्य सुबिधा उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिससे गांव के गरीबों को बेहतर तरीके इलाज व स्वास्थ्य सुबिधा गांव पर ही मिल सके।सभी स्वस्थ्य रहे ।जिसके लिए भारी बजट जारी किया गया है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समेत ठेकेदार व कार्यदाई संस्था मोटे परत का मलाई काटने के लिए मानक के विपरीत निर्माण कार्य करवा रहे हैं ।जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर में तेईस लाख रुपए की लागत से बन रहे एएनएम सेंटर के निर्माण से देखने को मिल रहा है ।
जनपद के सीएचसी लक्ष्मीपुर से मात्र तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर में गरीबों को स्वास्थ्य सेवा सुबिधा उपलब्ध कराने के लिए शासन के द्वारा 23 लाख रुपए की लागत से एएनएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है । निर्माण कार्य कराने वाली कार्यदाई संस्था शुरू से नींव के मानक से मानक के विपरीत निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है ।जब की तेईस लाख रूपए का प्रयाप्त बजट स्वीकृत है ।
एएनएम सेंटर निर्माण कार्य में सेम ईंट सफेद बालू व लोकल सीमेंट का प्रयोग बड़े पैमाने हो रहा है । जिससे निर्माणाधीन एएनएम सेंटर स्वंय बिमारु बन रहा है ।गांव ओमप्रकाश चौरसिया समेत गांव के तमाम लोगों ने ईंट समेत मटेरियल को लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व एई महराजगंज को जानकारी देने के साथ शिकायत भी किया।
लेकिन वही सेम ईंट सफेद बालू लोकल सीमेंट का प्रयोग ठेकेदार कर रहा है । जिम्मेदार अधिकारी मलाई के चक्कर में मौन पड़े हैं ।अगर मटेरियल समेत ईंट की जांच हो तो तेईस लाख रुपए की लागत से बन रहे एएनएम सेंटर के मानक का पोल खुलेगा।
https://youtu.be/uY3nH9QUhLg?feature=shared
इस संबध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि इस तरह के मटेरियल की प्रयोग निर्माण कार्य में हो रहा तो जांच कराकर कार्यवाही होगा।
वहीं दूसरी एई साहब का कहना है कि सेम ईंट व सफेद बालू का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ।मानक के अनुसार निर्माण कार्य चल रहा है ।
बढ़नी चाफा में मिनी स्टेडियम बनवाने की लोगों ने उठाई मांग
जब की ग्रामीण ओमप्रकाश चौरसिया समेत तमाम ग्रामीणो ने मांग किया है एएनएम सेंटर में लगे ईंट सीमेंट व बालू समेत मटेरियल की जांच प्रयोगशाला में भेज कर कराया जाए तो जिम्मेदार अधिकारियों का पोल खुलेगा।