जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

कर करेत्तर और राजस्व प्राप्ति की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी
महराजगंज 12 फरवरी 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने आबकारी, व्यापार, विद्युत ,परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शुल्क प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रवर्तन की कार्यवाही को बढ़ाने हेतु आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी समिति, नगर निकाय सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया।


जिलाधिकारी महोदय ने मंडी शुल्क की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मंडी सचिवों को कठोर चेतावनी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप मंडी शुल्क की प्राप्ति हेतु एक सप्ताह के भीतर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने गन्ना पर्ची वितरण और गन्ना मूल्य भुगतान में वृद्धि हेतु कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय डूडा को भी प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रदर्शन सुधारने हेतु कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा की योजनाओं के क्रियान्वयन में डी व ई रैंक अस्वीकार्य है। इसलिए अधिकारी प्रभावी कार्यवाही करते हुए डी और ई रैंक प्राप्त योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार करें।


जिलाधिकारी महोदय ने अवैध खनन के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही को तेज करने का निर्देश दिया और एडीएम को पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शहरी निकायों को विभिन्न माध्यमों से राजस्व प्राप्ति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी शहरी निकायों को विज्ञापन विधि जारी करते हुए विज्ञापन के माध्यम से आय वृद्धि का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी निकायों में मार्च में कूड़े का डोर टू डोर संग्रहण शुरू करना सुनिश्चित करें।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने धारा 24, धारा 80, 116, व 34 के मामलों क का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया।


इससे पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने दर्पण डैशबोर्ड पर जनपद के तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा की बेहतर रैंक मिलने से सबकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए सबको अधिक प्रयास करना होगा।


बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र, एसडीएम निचलौल मुकेश कुमार सिंह, एसडीएम पंकज कुमार व एसडीएम सदर रमेश कुमार, डीसी वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक, नगर पंचायत तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]